आज दिनांक 25 मार्च को युवा (यूथ अपलिफ्ट मेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन) संस्था द्वारा मुनाकोट ब्लॉक के बड़ारी ग्राम में ग्राम के युवाओं के साथ मिल कर ऑर्गेनिक रंगो का निर्माण किया गया।संस्था के सेक्रेटरी नरेंद्र सौन ने कहा कि “बाजार में उपलब्ध रंगो में केमिकल की मात्रा अधिक होती है और यह रंग त्वचा,आंखो के लिए नुकसानदेह होते है,इसलिए इनके स्थान पर ऑर्गेनिक रंगो का इस्तेमाल करना चाहिए।”
ऑर्गेनिक रंगो के निर्माण में हेमन्त सौन,देवराज सौन,सचिन सौन,कोमल सौन,रिया,गीता,लक्की,खुशी करन, देवेंद्र,अविनाश,नरेंद्र सौन आदि मौजूद थे|
Organic color fest.
Categories: